सहारनपुर में इस्लाम धर्म के खिलाफ पोस्ट पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज



सहारनपुर:  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। सोमवार को मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बेहट के बस स्टैंड पर एकत्र होकर नारेबाजी और हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।  

दरअसल, चार दिन पहले इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक की फेसबुक आईडी से इस्लाम धर्म और रमजान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। युवक ने दावा किया कि उसकी आईडी हैक कर ली गई थी और उसने पुलिस को सूचना दी थी। हालांकि, गिरफ्तारी न होने से नाराज समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Previous Post Next Post