करनाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस के मनोज वधवा को कड़े मुकाबले में 25,359 वोटों से हराकर लगातार तीसरी बार करनाल की मेयर पद पर जीत हासिल की। 18 राउंड की काउंटिंग में रेणु बाला गुप्ता को 83,630 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वधवा को 58,271 वोट ही प्राप्त हुए।
इस जीत के साथ करनाल नगर निगम चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश रघुवंशी रहे, जिन्हें मात्र 2,327 वोट मिले। गौरतलब है कि 2019 के मेयर चुनाव में भी भाजपा की रेणु बाला गुप्ता ने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आशा वधवा को 9,000 से अधिक वोटों से हराया था।
भाजपा प्रत्याशी की इस बड़ी जीत पर करनाल विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव के दौरान जितना ज्यादा कीचड़ उछाला, जनता ने उतनी ही ताकत से कमल खिलाया। उन्होंने कहा कि करनाल की जनता ने भाजपा को समर्थन देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास रखते हैं।