जालंधर में यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी डॉन ने ली जिम्मेदारी

 


जालंधर: जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर ली है। वीडियो में भट्टी ने कहा कि यह हमला इस्लाम और काबा के अनादर के जवाब में किया गया और चेतावनी दी कि अगर निशाना बना व्यक्ति बच गया तो आगे भी ऐसे हमले किए जाएंगे। वीडियो में उसने अपने कुछ सहयोगियों के नाम भी उजागर किए, जिनमें जीशान उर्फ़ जैसी पुरेवाल और हैप्पी पसिया शामिल हैं, जिनका नाम आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। 

भट्टी ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसके लोगों को गिरफ्तार किया गया तो वह और हिंसा भड़काएगा। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Previous Post Next Post