बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने चलाई गोलियां, पीएसओ गंभीर रूप से घायल



बिलासपुर: बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर हमला कर 12 राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ को गोली लगी, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगने के कारण आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल पीएसओ को एम्स बिलासपुर भेजा गया है।  

जानकारी के मुताबिक, बंबर ठाकुर ने गाड़ी के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई, जबकि उनके पीएसओ ने उन्हें बचाने के प्रयास में दो गोलियां खाईं। घटना के बाद उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

यह पहला मौका नहीं है जब बंबर ठाकुर पर हमला हुआ हो। इससे पहले 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर उन पर हमला हुआ था, जिसमें 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 20 जून 2024 को हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर भी फायरिंग हुई थी। पुलिस फिलहाल हमलावरों की तलाश कर रही है।

Previous Post Next Post