नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। जहां पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव तो कुछ में भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का सिलसिला शुरू होगा, जिससे गर्मी से जूझ रहे इलाकों को राहत मिलेगी। दिल्ली-एनसीआर में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, लेकिन 15 मार्च तक बारिश के कारण इसमें गिरावट आएगी।
स्काईमेट के अनुसार, 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 13-15 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी 16 मार्च तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।