नई दिल्ली: बजट सत्र का आज चौथा दिन है, जिसमें संसद में हंगामे की संभावना है। पिछले तीन दिनों के दौरान डीएमके के सांसदों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और तीन-भाषा नीति को लेकर संसद में जमकर विरोध किया। आज भी इन मुद्दों को लेकर हंगामा होने की संभावना है।
तीसरे दिन कांग्रेस ने गुजरात में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास अदानी ग्रुप की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना को मंजूरी देने पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने इस परियोजना को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए इसका विरोध किया। आज भी यह मुद्दा संसद में गरमाया रह सकता है।
इसके अलावा, आज लोकसभा में रक्षा, विदेश मामलों और सामाजिक न्याय से संबंधित विभिन्न स्थायी समितियों की रिपोर्टें पेश की जाएंगी।