हरियाणा रोडवेज के बस चालकों ने यात्रियों की जान से खेला, वीडियो वायरल होने के बाद एक ड्राइवर सस्पेंड, दूसरे को नोटिस

  


जींद :हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो और हिसार डिपो के बस चालकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों बस ड्राइवर हाईवे पर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में ओवरस्पीड और खतरनाक ड्राइविंग करते हुए दिखाई दिए। मामला सामने आने के बाद जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।  

11 किलोमीटर तक चली रेस, यात्री सहमे रहे  

जानकारी के मुताबिक, 1 मार्च को जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की एक बस चंडीगढ़ से नरवाना की ओर जा रही थी। इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था। रास्ते में कलायत से आगे बढ़ते ही महेंद्र सिंह ने हिसार डिपो की एक दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसे ड्राइवर कुलदीप चला रहा था। जैसे ही कुलदीप ने अपनी बस की रफ्तार बढ़ाई, महेंद्र सिंह ने भी बस की स्पीड बढ़ाकर उसे ओवरटेक करने का प्रयास किया।  

करीब 11 किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवर हाईवे पर एक-दूसरे से आगे निकलने की खतरनाक होड़ में लगे रहे। इस दौरान दोनों बस चालकों ने कई बार गलत तरीके से कट मारे और फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड में भी बस दौड़ा दी। बस में सफर कर रहे यात्री इस खतरनाक ड्राइविंग से सहम गए और अपनी जान को खतरे में देख खुद को असहाय महसूस करने लगे।  

कार चालक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल  

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बस के पीछे चल रही एक कार के चालक रमेश ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि दोनों बस चालकों ने रॉन्ग साइड से बस चलाई और बार-बार एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए ओवरस्पीडिंग करते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यात्रियों ने जींद डिपो के महाप्रबंधक से शिकायत कर दोनों चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  

जींद डिपो का ड्राइवर सस्पेंड, हिसार डिपो के ड्राइवर को नोटिस 

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन के चंडीगढ़ महाप्रबंधक राहुल जैन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जींद डिपो के ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। साथ ही, हिसार डिपो के ड्राइवर कुलदीप को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कुलदीप तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देता है तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।  

यात्री बोले- बड़ा हादसा हो सकता था  

यात्रियों का कहना है कि यदि चालक अपनी लापरवाही और रेस करने की होड़ में लगे रहते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। रॉन्ग साइड में बस चलाने से दूसरी ओर से आ रहे वाहनों के साथ भिड़ंत का खतरा बना हुआ था। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन यात्रियों ने ड्राइवरों की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना करार दिया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  

Previous Post Next Post