यमुनानगर: पंजाबी ढाबे पर नशे में धुत युवकों का हमला, गाड़ी से काउंटर में मारी टक्कर, तोड़फोड़ के बाद लूटपाट



यमुनानगर:हरियाणा में यमुनानगर जिले के गांव बबल के पास एक पंजाबी ढाबे पर देर रात चार युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। ढाबा संचालक के अनुसार, आरोपी नशे में धुत थे और कार में बैठकर शराब पी रहे थे। जब उन्होंने गाड़ी के अंदर खाना मंगवाया और ढाबा संचालक ने इनकार किया, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।  

गाड़ी से ढाबे में मारी टक्कर 

झगड़ा बढ़ने पर एक युवक ने गाड़ी सड़क पर ले जाकर तेज रफ्तार में ढाबे के अंदर काउंटर में टक्कर मार दी। इसके बाद कई बार गाड़ी को ढाबे में घुसाने की कोशिश की, जिससे काउंटर, फ्रिज, फ्रीजर, कुर्सियां और मेज पूरी तरह तहस-नहस हो गए।  

हमलावरों के पास डंडे और तलवारें

स्थिति बिगड़ती देख ढाबा संचालक और कर्मचारी वहां से भाग गए, क्योंकि हमलावरों ने डंडे और तलवारों से हमला करना शुरू कर दिया था। इस दौरान एक युवक को भी चोट लग गई।  

लूटपाट कर हुए फरार  

ढाबे में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाशों ने काउंटर में रखी नकदी भी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Previous Post Next Post