यमुनानगर में भीषण सड़क हादसा, ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत



यमुनानगर: यमुनानगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार कई मीटर तक डंपर के नीचे घसीटते रहे। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और उसके नीचे फंसी बाइक भी जलकर खाक हो गई। राहगीरों की मदद से महिला के शव को ट्रक के नीचे से निकाला गया, जबकि घायल पति को यमुनानगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।  

कैसे हुआ हादसा: जांच अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसा बिलासपुर-यमुनानगर मार्ग पर हुआ। बाइक सवार दंपति जगाधरी से बिलासपुर की ओर जा रहे थे, जबकि मिट्टी से भरा डंपर तेज रफ्तार में जगाधरी की ओर जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर के बाद डंपर में डीजल लीक होने लगा और आग लग गई। ट्रक और बाइक दोनों जलकर खाक हो गए।  


पुलिस की कार्रवाई: सूचना मिलते ही बिलासपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बाइक को क्रेन की मदद से डंपर के नीचे से निकाला गया और थाने पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस दंपति की पहचान करने में जुटी है और ट्रक के मालिक व चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post