जसवंत नगर में मुठभेड़ के बाद शातिर अपराधी गिरफ्तार



आगरा: होली के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान जसवंत नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। नहर पुल कचौरा बाईपास पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आगरा के कुख्यात अपराधी राम नरेश उर्फ गड्डू को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। आरोपी आगरा जिले के कोटेर का पुरा का निवासी है और उसके खिलाफ फतेहाबाद थाने में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।  

थाना प्रभारी रामसहाय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राम नरेश को दबोच लिया, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।  

राम नरेश लंबे समय से फरार था और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और फरार साथी की तलाश जारी है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है।

Previous Post Next Post