दिल्ली मेट्रो ट्रैक से कॉपर केबल चोरी, पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा



नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मेट्रो ट्रैक से कॉपर केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद करीमुल्ला (24), मोहम्मद अनस (21), मोहम्मद जुनैद (25), मोहम्मद आलम (25) और सूरज सिंह (25) के रूप में हुई है। ये सभी शाहीन बाग और सरिता विहार के निवासी हैं।  

डीसीपी मेट्रो हरेश्वर वी स्वामी के अनुसार, यह गिरोह आजादपुर, नेहरू प्लेस, शास्त्री पार्क और ओखला विहार जैसे मेट्रो स्टेशनों के पास केबल चोरी की कई घटनाओं में शामिल था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने 3 और 6 फरवरी को आजादपुर मेट्रो पुलिस स्टेशन में कॉपर केबल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई।  

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कालिंदी कुंज और शाहीन बाग में छापेमारी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के दो अन्य सदस्य पश्चिम बंगाल भाग गए थे, जिन्हें कोलकाता पुलिस की मदद से पकड़ा गया।  

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मेट्रो ट्रैक पर चढ़ने के लिए मलबे का इस्तेमाल कर कांटेदार तार काटते थे। जांच में यह भी सामने आया कि सभी आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से 28 मीटर कॉपर केबल और 5,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है ताकि उनके अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की संभावना को खंगाला जा सके।

Previous Post Next Post