अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के आरोपियों को पंजाब लाने की तैयारी

 


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने "वारिस पंजाब दे" के प्रमुख अमृतपाल सिंह के 7 नजदीकी साथियों को डिब्रूगढ़ जेल से पंजाब वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी आरोपियों को अजनाला पुलिस स्टेशन हमले के मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया जाएगा, ताकि उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाई जा सके।  

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि पंजाब लाए जा रहे आरोपियों में बसंत सिंह, भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, गुरमीत सिंह गिल उर्फ गुरमीत बुकनवाला, सर्बजीत सिंह कलसी उर्फ दलजीत सिंह कलसी, गुरिंदरपाल सिंह औजला उर्फ गुरी औजला, हरजीत सिंह उर्फ चाचा और कुलवंत सिंह धालीवाल शामिल हैं।  

डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह और एसएसपी अमृतसर देहाती मनिंदर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुल 10 हिरासतियों में से 7 को राज्यभर में दर्ज विभिन्न मामलों में पेशी के लिए पंजाब लाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जाएगी।

Previous Post Next Post