मुजफ्फरपुर: रिटायर बैंककर्मी की हत्या, हाथ-पैर बांध शव को पंखे से लटकाया


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर उनके हाथ-पैर बांधकर शव को पंखे से लटका दिया गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि घर में मौजूद उनकी पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी।  

70 वर्षीय विनय भूषण का शव दोपहर करीब 3 बजे गोलाबांध रोड के महावीर मंदिर के पास स्थित उनके घर में मिला। उनकी पत्नी शीला देवी घर की दूसरी मंजिल पर थीं। जब वे नीचे आईं, तो पति का शव देखकर सन्न रह गईं और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।  

शीला देवी ने बताया कि भीड़ में मौजूद एक युवती ने अपना चेहरा ढका हुआ था और उसने ही फंदे से शव को नीचे उतारा। इसी युवती ने उनके हाथों की रस्सी खोली, लेकिन पैरों की रस्सी बंधी रह गई। शव फर्श पर पड़ा था और कमरे में संघर्ष का कोई निशान नहीं दिखा।  

सूचना पर नगर थाने के दारोगा मोहन कुमार पहुंचे, जिसके बाद थानेदार शरत कुमार, एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और एफएसएल की टीम ने भी मौके की जांच की। पुलिस ने इसे आत्महत्या की बजाय हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post