जलालाबाद: जलालाबाद निवासी कश्मीर चंद की मोटरसाइकिल (PB-10 HC-01637) के नाम पर चंडीगढ़ में दो बार चालान काटे गए, जबकि उनका दावा है कि उनकी बाइक कभी चंडीगढ़ गई ही नहीं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर दोपहर 1 बजे और शाम 6 बजे चालान जारी किए गए, जिससे कुल तीन चालानों की राशि 2500 रुपये हो गई।
मोटरसाइकिल मालिक को मैसेज मिलने पर इस फर्जी चालान का पता चला, जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को लिखित शिकायत भेजी और प्रशासन से जांच की मांग की। उन्होंने चिंता जताई कि अगर उनके वाहन के नंबर का इस्तेमाल किसी अपराध में होता है, तो वह गलत तरीके से दोषी ठहराए जा सकते हैं।
मालिक ने बताया कि उन्होंने यह बाइक लुधियाना से खरीदी थी और उसके सभी जरूरी दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।