चंडीगढ़: आज सुबह सेंट्रा मॉल के बाहर नशे की हालत में अपनी सर्विस पिस्तौल लहराते पाए जाने के बाद सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) संजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया। वह सिविल ड्रेस में था और इंडस्ट्रियल एरिया थाने में रिजर्व ड्यूटी पर तैनात था।
पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 4:24 बजे सूचना मिली कि मॉल में एक व्यक्ति लोडेड पिस्तौल लेकर आया है। मौके पर पहुंची पुलिस को चार युवकों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही भाग गया। जांच में पता चला कि वह एएसआई संजीव कुमार था। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह नशे में था। इसके बाद उसे निलंबित कर सेक्टर 26 स्थित पुलिस लाइन भेज दिया गया।