कोरबा: चलती मालगाड़ी से टकराया ट्रक, गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से उतरा

 


कोरबा: कोरबा के दीपका SECL सिरकी रेलवे साइडिंग में एक ओपन फाटक पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार ट्रक ने चलती मालगाड़ी के अंतिम डिब्बे को टक्कर मार दी। इस टक्कर से मालगाड़ी का गार्ड ब्रेक डिब्बा पटरी से उतर गया।  

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मालगाड़ी ओपन फाटक पार कर रही थी, तभी ट्रक चालक ने गलत अनुमान लगाते हुए सोचा कि ट्रेन आगे बढ़ चुकी है। तेज रफ्तार के कारण ट्रक मालगाड़ी से टकरा गया, जिससे जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।  

स्थानीय लोगों ने बताया कि साइडिंग पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और न ही सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। ओपन फाटक होने के कारण हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी दीपका रेलवे क्रॉसिंग पर ऐसी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह की घटनाओं से न केवल कोयला परिवहन बाधित होता है, बल्कि आम लोगों की जान-माल को भी खतरा बना रहता है।

Previous Post Next Post