छह साल बाद पंजाब के बठिंडा में मिला लापता व्यक्ति, परिवार में खुशी की लहर


चंबा : हिमाचल प्रदेश के चुराह क्षेत्र की शलेला बाड़ी पंचायत के गांव बाड़ी से छह साल पहले लापता हुआ व्यक्ति पंजाब के बठिंडा में मिला है। परिवार उसे लगभग भूल चुका था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसका पता चल गया।  


इलाज के दौरान अमृतसर से लापता हुआ था युवक

जगदीश, पुत्र मान चंद, लंबे समय से बीमार था। उसके बड़े भाई मीर चंद ने उसे इलाज के लिए अमृतसर ले जाया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान जब मीर चंद किसी काम से बाहर गया, तो जगदीश वहां से लापता हो गया। भाई ने उसे काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।  

पुलिस ने बठिंडा से युवक को खोज निकाला 

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने पुलिस तंत्र का उपयोग कर युवक को पंजाब के बठिंडा में ढूंढ निकाला। पहचान के लिए उसके भाई मीर चंद को बुलाकर तस्वीर दिखाई गई, जिसे देखते ही उसने अपने भाई को पहचान लिया।  

परिवार में खुशी, पुलिस का आभार व्यक्त किया

करीब छह साल बाद लापता जगदीश के मिलने से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया।  

थाना प्रभारी की सक्रियता से मिला सुराग  

2019 में मीर चंद ने स्थानीय थाना तीसा में अपने भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। मामला लगभग ठंडा पड़ चुका था, लेकिन पिछले साल जब थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कार्यभार संभाला, तो उन्होंने इस केस पर दोबारा काम शुरू किया। उनकी कोशिशों से आखिरकार छह साल बाद जगदीश का पता लग गया और वह अपने परिवार से मिल सका।

Previous Post Next Post