जालंधर: पंजाब के जालंधर शहर में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने प्रधान संदीप साही की अगुवाई में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात की और फील्ड में पत्रकारों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान पुलिस और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा, एसोसिएशन के चेयरमैन नरेंद्र नंदन, महासचिव पवन धूपर समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।