देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को नगर निगम देहरादून में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया और उन पर पुष्प वर्षा की गई। वाद्य यंत्रों की धुन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नगर आयुक्त, मेयर और निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है, जिसे सभी को बनाए रखना चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।