उज्जैन: प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुनंदा शर्मा मंगलवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
सुबह चार बजे आयोजित भस्म आरती में शामिल होने के बाद सुनंदा ने नंदी हॉल में दो घंटे तक बैठकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद आकाश पुजारी ने मंदिर प्रांगण में उनका पूजा-अभिषेक करवाया।
मंदिर दर्शन के बाद सुनंदा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह मेरी पहली बार महाकाल दर्शन की यात्रा थी। यहां की ऊर्जा और वातावरण को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। दर्शन व्यवस्था भी बेहतरीन है।"
सुनंदा शर्मा अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंची थीं और इस पावन अवसर को अपने जीवन का अविस्मरणीय अनुभव बताया।