ऊना: जिला मुख्यालय ऊना के मिनी सचिवालय चौक पर देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
हादसा उस समय हुआ जब अम्ब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एचपी 72-3901) मिनी सचिवालय चौक पर सामने से आ रहे कैंटर के डीजल टैंक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तेज धमाका हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। घायलों की पहचान उपमंडल अम्ब के गांव धुसाड़ा निवासी अशरफ मोहम्मद, उनकी पत्नी बसा बीबी, नेक मोहम्मद, उनकी पत्नी चांगी बीबी और जनैब मोहम्मद के रूप में हुई है। इनमें अशरफ और बसा बीबी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
कैंटर चालक संजय कुमार निवासी मोहल देहरा ने बताया कि रात करीब 1:45 बजे जब वह मैहतपुर की ओर से मिनी सचिवालय चौक पहुंचा, तभी अम्ब से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे कैंटर के डीजल टैंक से टकरा गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारू करवाया।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं।