चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ठूलीगाड़, टनकपुर में माँ पूर्णागिरि मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने माता रानी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि माँ पूर्णागिरि मेला प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का अहम हिस्सा है। इसे और भव्य बनाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
माँ पूर्णागिरि शक्तिपीठ उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहाँ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से भक्त माता की कृपा प्राप्त करने पहुंचते हैं। इस वर्ष प्रदेश सरकार ने मेले को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए माँ पूर्णागिरि से सबके उज्जवल भविष्य, समृद्धि और शांति की कामना की।