ऊना में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, जेसीबी जब्त


ऊना: ऊना जिला में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त जतिन लाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घालूवाल क्षेत्र में स्वां नदी के पास खनन नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया, जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी जब्त की गई।  

उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिकता है। अवैध खनन से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है और यह स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा बन सकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को दें ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।  

हिमाचल सरकार ने अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध और अवैज्ञानिक खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ऊना जिला प्रशासन को अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने और औचक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Previous Post Next Post