गाजा में फिर बढ़ा तनाव, इजरायल ने किए हवाई हमले



गाजा: गाजा पट्टी में मंगलवार को जोरदार धमाके सुने गए। बताया जा रहा है कि ये इजरायल की एयर स्ट्राइक थीं, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों पर हमला किया है।  

चश्मदीदों के अनुसार, डेर अल-बालाह, गाजा सिटी, खान यूनुस और राफा में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह तनाव ऐसे समय में बढ़ा है जब जनवरी से संघर्षविराम लागू है, लेकिन इसे बनाए रखने पर इजरायल और हमास में असहमति बनी हुई है।  

न्यूज एजेंसी वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 15 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हालांकि, अब तक किसी जवाबी कार्रवाई की खबर नहीं आई है।

Previous Post Next Post