चंडीगढ़: बढ़ते बर्ड फ्लू मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने पंजाब को अलर्ट जारी किया है। राज्य में अब पोल्ट्री फार्मों की सख्त निगरानी होगी और चिकन उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद रांची, तेलंगाना, झारखंड और बिहार समेत कई राज्यों को भी अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र ने पोल्ट्री फार्मों में बायो-सुरक्षा नियमों के पालन और नैशनल एक्शन प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
सक्रिय क्विक रिस्पांस टीमों और अतिरिक्त वैटर्नरी लैब्स की स्थापना की जा रही है ताकि संक्रमण पर तेजी से काबू पाया जा सके। डेयरी मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय के अनुसार, एवियन इंफ्लूएंजा वायरस देश में फैल रहा है और संक्रमित चिकन का सेवन करने से लोगों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।