होली के दिन डम्पर की टक्कर से एएसआई की मौत

 


गन्नौर: होली का त्योहार कई परिवारों के लिए मातम में बदल गया, जब शुक्रवार को ड्यूटी से घर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार एएसआई सुभाष को तेज रफ्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। टक्कर से सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

एएसआई सुभाष रोहतक पोस्टेड था और शुक्रवार को ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। फरमाना के पास तेज रफ्तार डम्पर ने उसे टक्कर मारी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों के अनुसार, अगर पुलिस की गाड़ी समय पर पहुंच जाती, तो एएसआई की जान बच सकती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

Previous Post Next Post