मोगा: मोगा-फिरोजपुर जीटी रोड पर घल्लकलां के नजदीक रविवार को एक दर्दनाक हादसे में कार चालक राजेंद्र सिंह (39) निवासी बाघेयाना बस्ती मोगा की मौत हो गई। सदर थाने के सहायक थानेदार समरज सिंह ने बताया कि राजेंद्र सिंह अपनी स्विफ्ट कार में अकेले फरीदकोट जा रहे थे, तभी घल्लकलां के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रेलरों से टकरा गई और पलटने के बाद एक टिप्पर-ट्रेलर से जा भिड़ी।
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से राजेंद्र सिंह को कार से बाहर निकाला और निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई रमेश सिंह के बयानों के आधार पर कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।