उत्तराखंड में ड्रग्स फ्री अभियान के तहत सीएम धामी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

  


देहरादून: देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति डोईवाला द्वारा आयोजित की गई। संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि आदर्श संस्था सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सक्रिय है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।  

इस मौके पर सीएम धामी ने आदर्श संस्था के तत्वावधान में तैयार गीत एल्बम देवभूमि मां औली बहार का विमोचन भी किया। एल्बम में विजेंद्र सिंह बर्त्वाल और उत्तम सिंह भंडारी ने गायन किया है, जबकि सत्यपाल सिंह भंडारी ने गीत लिखे हैं और शैलेंद्र शैलू व दिलीप अंजवाल ने संगीत दिया है।  

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई शुरू की है। देहरादून में 43 से अधिक अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। सीएमओ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रशासन को धार्मिक आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  

अब तक विकासनगर में 31, सदर में 9 और डोईवाला में 3 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। मुख्यमंत्री धामी ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और भूगोल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Previous Post Next Post