अटेला कलां क्रशर जोन में हादसा, बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की दबकर मौत


बाढ़ड़ा – अटेला कलां क्रशर जोन में बीती रात एक दर्दनाक हादसे में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर साबिर अली की क्रशर के ढेर के नीचे दबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी 50 वर्षीय साबिर अली अंसारी के रूप में हुई है।  

जानकारी के अनुसार साबिर अली बीते 30 सालों से बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम कर रहे थे और दिल्ली में क्रशर भरकर ले जाते थे। बीती रात वे अटेला कलां क्रशर जोन में गाड़ी भरने के लिए पहुंचे थे और इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक क्रशर का ढेर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दम घुटने से उनकी मौत हो चुकी थी।  

पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बड़े बेटे अरसद अली ने बताया कि उनके पिता लंबे समय से इस काम में जुड़े थे। जांच अधिकारी एचसी सुमित कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

Previous Post Next Post