बुलंदशहर: सूटकेस में मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी



बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के भाऊखेड़ा गांव के पास रविवार को एक सूटकेस में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा खेत में पड़ा एक सूटकेस देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस खोलने पर उसमें एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया।  

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पूर्णिमा सिंह ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी पड़ताल की जा रही है।  

फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शव को वहां कौन लाकर छोड़ गया और युवती की हत्या के पीछे क्या वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। मामले की जांच तेजी से जारी है।

Previous Post Next Post