मेरठ: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के किला में एक पाली क्लीनिक संचालक पर बेरहमी से हमला किया गया। तीन आरोपियों ने उसे पीटा और तेज धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। घायल क्लीनिक संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों—विक्रम, विवेक और सतीश—को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला एक महिला से जबरन संबंध बनाने की कोशिश से जुड़ा है, जिसकी जानकारी महिला ने अपने पति को दे दी थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।