मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के कोह गांव में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां शादीशुदा प्रेमिका के घर लहंगा पहनकर पहुंचे प्रेमी ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद खुद जान बचाने के लिए छत से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
प्रेमिका के मना करने पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
फरह थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार पांडेय ने बताया कि कोह गांव निवासी रेखा (30) मंगलवार दोपहर अपने घर में अकेली टीवी देख रही थी। उसके दोनों बच्चे स्कूल गए थे और पति संजू खेत पर मजदूरी करने गया था। इस दौरान हरियाणा के हसनपुर गांव निवासी उमेश (28), जो रेखा का प्रेमी था, लहंगा पहनकर महिला के घर पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार, उमेश को उसका दोस्त बाइक से गांव के पास छोड़ गया था। लहंगा पहनकर महिला का वेश धारण करने के पीछे उसका मकसद पहचान छुपाना था। वह छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और रेखा के कमरे में पहुंचकर उसे अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा। रेखा के मना करने पर उमेश ने बोतल से पेट्रोल निकालकर उस पर छिड़क दिया और आग लगा दी।
आग से झुलसी महिला, भागने के चक्कर में घायल हुआ आरोपी
आग लगते ही रेखा चीखने-चिल्लाने लगी। उसने उमेश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर भागने लगा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और रेखा को बचाने का प्रयास किया। इस बीच उमेश ने छत से गली में कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला और घायल आरोपी उमेश को पहले फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पहले भी भाग चुकी थी महिला, पुलिस ने हिमाचल से किया था बरामद
पुलिस ने जानकारी दी कि रेखा और उमेश के बीच प्रेम संबंध पिछले काफी समय से चल रहे थे। उमेश, रेखा की भाभी का भाई है, जिसके चलते उसका घर पर आना-जाना रहता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बनने के बाद रेखा पिछले साल 31 अगस्त को उमेश के साथ भाग गई थी।
परिजनों ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद 12 फरवरी को रेखा को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से बरामद किया गया था। इसके बाद रेखा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया और दोनों के बीच बातचीत पर रोक लगा दी गई थी। रेखा ने भी उमेश से बात करना बंद कर दिया।
इंकार से बौखलाया प्रेमी, दी खौफनाक सजा
मंगलवार को उमेश ने रेखा को आखिरी बार मनाने की कोशिश की, लेकिन रेखा के मना करने पर उसने गुस्से में पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार रेखा 70% से अधिक जल चुकी है, जबकि उमेश की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच, तहरीर का इंतजार
फरह थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों का इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।