पानीपत: पानीपत की दीनानाथ कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां करंट लगने से पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी गंभीर रूप से झुलस गई लेकिन उसकी जान बच गई।
ग्रिल लगाने के दौरान हुआ हादसा
मृतकों की पहचान 47 वर्षीय मोहम्मद वसी उद्दीन और उनकी 13 वर्षीय बेटी नेहा के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब वसी उद्दीन अपने निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर ग्रिल लगा रहे थे। इस दौरान ग्रिल घर के बाहर से गुजर रही बिजली की तारों से टकरा गई, जिससे उन्हें करंट लग गया। अपने पिता को बचाने के लिए नेहा भी आगे बढ़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों ने पोस्टमार्टम का किया विरोध
घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने पानीपत के सी प्लस अस्पताल के मोर्चरी हाउस के बाहर पोस्टमार्टम न कराने को लेकर हंगामा किया। गुस्साए परिजन पुलिस से धक्का-मुक्की पर उतर आए और पोस्टमार्टम न कराने की मांग करने लगे। हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिवार शांत हुआ। मृतक वसी उद्दीन चार बच्चों के पिता थे, जिनकी मौत से परिवार सदमे में है।