शिमला: शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए पंजाब के फिरोजपुर के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसपी शिमला संजीव गांधी के नेतृत्व में जुब्बल थाना पुलिस ने हाटकोटी-रोहड़ू रोड के पास परहट पुल पर नाकाबंदी के दौरान इन तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया, जिसे ये रोहड़ू निवासी कपिल राजटा को बेचने वाले थे। पुलिस ने कपिल को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 4.5 लाख रुपये नकद, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज कुमार (38), जगदीश (32) और जतिंदर (32) के रूप में हुई है, जो सभी फिरोजपुर, पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने कपिल राजटा को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और उसकी फोन कॉल्स को रिकॉर्ड भी किया।
इसके अलावा, कुमारसैन थाना पुलिस ने भी तीन अन्य तस्करों को 30 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान कुल्लू और निरमंड के रहने वाले सुनील कुमार (30), सुरेश कुमार (24) और कैलाश चंद (24) के रूप में हुई है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।