वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की वापसी एक बार फिर टाल दी गई है। नासा ने मिशन क्रू-10 को स्थगित कर दिया है, जो उन्हें वापस लाने वाला था। यह मिशन 12 मार्च को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाना था।
जानकारी के अनुसार, रॉकेट की ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण मिशन को टालना पड़ा। सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले नौ महीनों से ISS पर फंसे हुए हैं। वे जून 2024 में वहां पहुंचे थे, जबकि उन्हें केवल एक हफ्ते तक ही रुकना था। अब उनकी वापसी कब होगी, इस पर नासा की ओर से कोई नई तारीख घोषित नहीं की गई है। नासा ने कहा है कि मिशन की नई लॉन्च तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।