अजमेर : अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, जब जन शताब्दी एक्सप्रेस के रवाना होने के दौरान एक वृद्ध महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में असंतुलित हो गई। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रेणु कुमारी ने अपनी सजगता और तत्परता से दौड़ कर महिला को गिरने से बचा लिया, अन्यथा वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ सकती थी।
घटना के दौरान महिला का पति भी एक बड़े बैग के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन असंतुलित होकर ब्रिज के पास गिर गया। कांस्टेबल रेणु कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे भी सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद ट्रेन रुकवाकर दोनों यात्रियों बीके कौल नगर निवासी विमल चंद जैन और उनकी पत्नी को सकुशल ट्रेन में बैठाकर उनकी यात्रा के लिए रवाना किया गया। दोनों अजमेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला जा रहे थे।
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने आरपीएफ कांस्टेबल रेणु कुमारी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। रेलवे प्रशासन ने भी कांस्टेबल के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे उत्कृष्ट सेवाभाव का उदाहरण बताया।