शिमला: महाशिवरात्रि के बाद से लापता पंचकूला निवासी अक्षय की तलाश अब अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही बलजीत कौर और उनकी टीम करेगी। माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी बलजीत कौर ने युवक की तलाश का जिम्मा उठाते हुए रविवार को आठ सदस्यीय दल के साथ नौहराधार से चूड़धार चोटी के लिए रवाना हुईं। इस अभियान में उन्हें उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के उनके पेशेवर सहयोगियों का भी साथ मिल रहा है, जो अक्षय को खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बलजीत और उनकी टीम रविवार को चोटी के पास पहुंच गई और सोमवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगी।
गौरतलब है कि खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने दो बार रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया था, जिससे अक्षय का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। प्रशासन द्वारा चूड़धार चोटी पर यात्रा पर रोक के बावजूद अक्षय अपने दोस्त के साथ चोटी के लिए रवाना हुआ था। बर्फबारी के चलते दोनों रास्ता भटक गए, हालांकि अक्षय के दोस्त को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन अक्षय का अब तक कोई अता-पता नहीं है।
12 दिनों से लापता अक्षय की तलाश के लिए अब सभी की उम्मीदें बलजीत कौर और उनकी टीम पर टिकी हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत दल भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि बर्फबारी और घने जंगलों के चलते राहत कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन बलजीत कौर और उनकी टीम पूरी मेहनत के साथ अक्षय को खोजने के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के लोग और अक्षय का परिवार अब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अक्षय सुरक्षित घर लौट सके।