जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हमला, पुलिस जांच में जुटी



जोधपुर: जोधपुर में माली समाज की परंपरागत रावजी की गेर में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर शुक्रवार देर शाम हमला हुआ। मंडोर उद्यान के बाहर एक बदमाश ने डंडे से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।  

घटना के समय केंद्रीय मंत्री का काफिला और पुलिस टीम मंडोर उद्यान के बाहर रुकी थी। जैसे ही रावजी की गेर वहां पहुंची, एक हमलावर ने खड़ी गाड़ी पर हमला कर दिया। एसीपी (मंडोर) नगेंद्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस घटना को जोधपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक माना जा रहा है।

Previous Post Next Post