जम्मू-कश्मीर में करप्शन पर कड़ी कार्रवाई, कृषि विभाग के अधिकारी निलंबित



जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कृषि उत्पादन विभाग के अनुभाग अधिकारी आसिफ अहमद भट को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसके चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।  

सूत्रों के मुताबिक, भट ने एक व्यक्ति से उसके पिता की स्टॉक असिस्टेंट पद पर नियुक्ति के लिए रिश्वत मांगी थी। बाद में बातचीत के बाद यह राशि घटाकर 50,000 रुपये कर दी गई, जिसे उन्होंने यूपीआई के माध्यम से स्वीकार किया। इसी के बाद CBI ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।

Previous Post Next Post