बड़सर: बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चल रहे चैत्र मेलों के तीसरे दिन ज्येष्ठ रविवार को देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। शाहतलाई से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक भक्तों के जयकारों से धौलगिरी की पहाड़ियां गूंज उठीं। सुबह से दोपहर 12 बजे तक करीब 40 हजार श्रद्धालु बाबा के दरबार में शीश नवाने पहुंचे और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिनभर लगी रहीं।
मंदिर न्यास अध्यक्ष व एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
चैत्र मेलों में भक्त बड़ी श्रद्धा से दान कर रहे हैं। 14 और 15 मार्च को श्रद्धालुओं ने करीब 66.50 लाख रुपये नकद, 13 ग्राम 410 मिलीग्राम सोना और विभिन्न देशों की विदेशी मुद्राएं बाबा के चरणों में अर्पित कीं। विदेशी मुद्रा में इंग्लैंड के 605 पाउंड, अमेरिका के 692 डॉलर, कनाडा के 975 डॉलर, ऑस्ट्रेलिया के 315 डॉलर, न्यूजीलैंड के 20 डॉलर, 810 यूरो, यूएई के 690 दिरहम, कतर के 6, सऊदी अरब के 5 रियाल और 23 हजार रुपये गुप्त दान के रूप में चढ़ाए गए।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, मेले के दौरान भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।