बदायूं में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति और बेटे की मौत, गांव में पसरा मातम



बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और उनके बेटे की मौत हो गई। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सखानू नगर पंचायत के सामने एक तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।  

जानकारी के अनुसार, मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी 60 वर्षीय चुन्नीलाल, उनकी पत्नी 58 वर्षीय मार्गश्री और 30 वर्षीय बेटे भूपेंद्र के साथ होली के लिए बच्चों के कपड़े खरीदने अलापुर के कस्बा म्याऊं गए थे। खरीदारी के बाद घर लौटते समय उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।  

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में पत्नी और बेटे को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां मार्गश्री की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे भूपेंद्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।  

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिससे सिर में गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई। त्योहार से पहले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post