आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश दीपक के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया।
बदमाशों ने बीते बुधवार को गांव किर्या के पास एक दंपति से लूटपाट की थी, जिसमें जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई ज्वेलरी, नकदी, तमंचा, कारतूस और दो अपाचे बाइक बरामद की हैं।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के अनुसार, पुलिस चेकिंग के दौरान जब बदमाशों को रोका गया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।