ट्रंप ने शेयर किया मोदी का पॉडकास्ट, पीएम ने की उनकी विनम्रता और संकल्प की प्रशंसा

 


नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब तीन घंटे लंबा पॉडकास्ट शेयर किया, जो अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ था। इस बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ अपने सौहार्दपूर्ण संबंधों और उनकी विनम्रता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पहले की तुलना में अधिक तैयार दिखाई देते हैं।  

पीएम मोदी ने हाल ही में ट्रंप पर हुए हमले के बाद भी उनके दृढ़ संकल्प और अमेरिका के प्रति उनकी अटूट निष्ठा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गोली लगने के बावजूद ट्रंप अमेरिका फर्स्ट की भावना पर अडिग रहे, ठीक वैसे ही जैसे वे भारत प्रथम में विश्वास रखते हैं। मोदी ने 2019 के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम और व्हाइट हाउस दौरे की भी यादें साझा कीं, जहां ट्रंप ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति निवास का दौरा कराया था।  

वार्ता में पीएम मोदी ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के साथ अपने पुराने संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रहते हुए ही मस्क से उनकी बातचीत शुरू हुई थी और हाल की मुलाकात भी गर्मजोशी से भरी रही।

Previous Post Next Post