जालंधर में फ्लाईओवर पर बस और थार की टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम



जालंधर: लंबा पिंड चौक फ्लाईओवर पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जब करतार बस और तेज रफ्तार थार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद थार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।  

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य कराने के लिए कार्रवाई शुरू की। मौके पर मौजूद लोगों ने हाईवे पर पलटी हुई थार को सीधा किया और पुलिस की मदद से जाम खुलवाया।  

पुलिस के अनुसार, पठानकोट से आ रही करतार बस की टक्कर थार से हुई, जो तेज गति में थी। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे में थार सवार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post