मोहाली: मोहाली के मटौर गांव में एक रिहायशी इलाके में गंदगी में मोमोज, नूडल्स और अन्य खाने-पीने का सामान तैयार करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा, जहां से गंदगी के बीच बना खाना और एक फ्रिज में रखा जानवर का सिर बरामद किया गया। सिर कुत्ते का प्रतीत हो रहा है।
सैंपल भेजे गए लैब में: स्वास्थ्य विभाग ने फैक्ट्री में तैयार हो रहे मोमोज, नूडल्स और अन्य खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब में भेज दिए। जानवर का सिर भी जब्त कर लिया गया है। मामले में पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है और फैक्ट्री संचालक समेत अन्य कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: शनिवार को स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री की गंदगी में काम करते हुए वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि गंदी गोभी और अन्य सब्जियां मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही थीं। इतना ही नहीं, बाथरूम में भी खाद्य सामग्री रखी हुई थी।
सख्त कार्रवाई की तैयारी: मोहाली के सहायक फूड सेफ्टी कमिश्नर डॉ. अमृत वड़िंग ने बताया कि फैक्ट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी लोग ऐसी अवैध और अस्वच्छ फैक्ट्रियां चला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस तरह की गंदगी में चल रही अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी मिले, तो तुरंत इसकी सूचना दें।