नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के परिजनों की एंट्री पर रोक लगाने का फैसला किया है। यह आदेश फिलहाल ट्रायल बेस पर वर्ल्ड क्लास और अमृत भारत स्कीम के तहत विकसित किए जा रहे रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए टिकट पर दिया गया क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, जिसके बाद ही बूम बैरियर के जरिए एंट्री मिलेगी। इस फैसले का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पहले चरण में इन स्टेशनों पर लागू होगी सुविधा
- अंबाला
- चंडीगढ़
- मोहाली
इन स्टेशनों पर 15 हजार से अधिक फुटफॉल होने पर यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है और उसके पूरा होते ही यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा।
चंडीगढ़-पंचकूला पर खास इंतजाम
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए पुनर्निर्माण कार्य जून तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके तहत **चंडीगढ़ और पंचकूला दोनों ओर बूम बैरियर लगाए जाएंगे। ये बैरियर केवल क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही खुलेंगे, जिससे अनावश्यक भीड़ को रोका जा सकेगा।
रेलवे का मानना है कि इस नए सिस्टम से यात्रियों की आवाजाही सुगम होगी और भगदड़ जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा। धीरे-धीरे अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह सुविधा लागू की जाएगी।