कठुआ में अवैध पशु तस्करी का ट्रॉला जब्त, चालक गिरफ्तार

 


कठुआ: कठुआ जिले के हीरानगर पुलिस थाने के तहत लोंडी मोड़ नाके पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रॉला जब्त किया, जिसमें अवैध रूप से मवेशियों को लोड किया गया था। पुलिस ने ट्रॉले की तलाशी ली तो उसमें अवैध रूप से ले जाए जा रहे पशु मिले, हालांकि उनकी गिनती अभी जारी है।  

चालक की पहचान जोवनप्रीत सिंह (निवासी कलानौर, पंजाब) के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला पशु तस्करी से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।  

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध पशु तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

Previous Post Next Post