होली पर ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर रोक



ऋषिकेश: होली के दिन ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग का आनंद लेने आए पर्यटकों को निराशा हाथ लगी, क्योंकि टिहरी जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से राफ्टिंग पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि नशे में गंगा नदी में हादसों की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने प्रशासन से राफ्टिंग की अनुमति देने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि करीब 10,000 पर्यटक राफ्टिंग के लिए पहुंचे थे, जिन्हें इस फैसले से निराशा हुई है। साथ ही, राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

Previous Post Next Post