चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में सुधार के लिए एक अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने किसी भी पुलिस स्टेशन या यूनिट में एमएचसी (मुंशी) के लिए अधिकतम दो साल का कार्यकाल निर्धारित किया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस की कार्यकुशलता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसार, दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर संबंधित अधिकारी का तबादला किसी अन्य स्टेशन या यूनिट में किया जाएगा। आदेश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि यह कदम पुलिस व्यवस्था को अधिक गतिशील और उत्तरदायी बनाने के लिए उठाया गया है।
तरनतारन में मुठभेड़, दो तस्कर घायल
सोमवार को पंजाब पुलिस ने तरनतारन जिले के बगियाधी गांव में मुठभेड़ की। इस दौरान दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य को पकड़ लिया गया।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बॉर्डर क्षेत्र के दो तस्कर, गुरजंट और विजय, ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मादक पदार्थ मंगवाने में सफल रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली कि वे चभल थाना क्षेत्र में जशन और सागर से सौदा करने वाले हैं।
छापेमारी के दौरान तस्करों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विजय और सागर घायल हो गए। उनके पास से पाकिस्तान से लाए गए तीन अत्याधुनिक पिस्तौल और 7 किलो अफीम बरामद की गई है। फिलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।