पानीपत: पानीपत के वीआईपी सेक्टर 11-12 में सोमवार को दिनदहाड़े एक फार्मा कंपनी के मैनेजर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई, जहां दो बदमाशों ने रामनिवास (44) पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनके दिल, पेट और छाती पर आठ बार चाकू से वार किया। बताया जा रहा है कि यह हत्या रंजिश के चलते की गई है।
कैथल के दियोद गांव निवासी रामनिवास दो साल से पानीपत की फार्मा कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह सोमवार को भी वे सुबह सात बजे ड्यूटी पर गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे किसी काम से बाहर निकले, तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।
परिजनों को दोपहर तीन बजे के करीब हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद वे जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे। रामनिवास के पिता बचनराम की 15 साल पहले मृत्यु हो गई थी और वे अपनी पत्नी वंदना और दो बेटों के साथ रहते थे।
घटना के बाद डीएसपी सुरेश सैनी और चांदनी बाग थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस को एक बैग में आधार कार्ड और मोबाइल फोन मिला, जिसके आधार पर मृतक की पहचान की गई। पुलिस ने कहा कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी और आरोपियों ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस और सीआईए की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।